देशभर में बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड को देखते हुए सरकार ने फर्जी वेबसाइट की लिस्ट जारी की है। अगर आप भी इन वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। नहीं तो आपका पूरा खाता और सभी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती हैं। 

एक ओर ऑनलाइन नेटवर्क ने जहां लोगों के काम को आसान बना दिया है। वहीं, साइबर क्राइम के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं। बता दें PIB और सरकारी बैंक की ओर से समय-समय पर अलर्ट भी जारी किए जाते रहते हैं।

पीआईबी की ओर से इस बार 6 वेबसाइट की लिस्ट जारी की गई है, जिससे सभी यूजर्स को दूर रहने की सलाह दी गई है। अगर आप इन वेबसाइट के लिंक को टच करते हैं या फिर इन पर विजिट करते हैं तो आपकी जीवन भर की कमाई गायब हो सकती है।

आपको बता दें इनमें फ्री स्कॉलरशिप से लेकर फ्री लैपटॉप तक देने के दावे करने वाली साइट्स शामिल हैं। यूजर्स इन सभी से सावधान रहें।

>> http://centralexcisegov.in/aboutus.php

>> https://register-for-your-free-scholarship.blogspot.com/

>> https://kusmyojna.in/landing/

>> https://www.kvms.org.in/

>> https://www.sajks.com/about-us.php

>> https://register-form-free-tablet.blogspot.com/