भारत में इस समय इलेक्ट्रिक वीइकल्स की जबरदस्त डिमांड है। इसी के चलते देश में कई कंपनियों ने सस्ते-महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च किए हैं। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं भारत में बिकने वाली टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में जो ज्यादा रेंज के साथ ही स्टाइलिश लुक वाली भी हैं—

भारत में अगर इलेक्ट्रिक बाइक की बात होती है तो Revolt कंपनी का जिक्र जरूर होता है। रिवॉल्ट ने भारतीय बाजार में दो शानदार इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है, जो Revolt RV 400 और Revolt RV300 है। इनकी कीमत और खासियत की बात करें तो शानदार लुक और फीचर्स वाली Revolt RV400 की एक्स-शोरूम कीमत 90,799 रुपये है। 3000W मोटर पावर इस बाइक के बारे में कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 150 KM तक आसानी से चला सकते हैं। वहीं इसती टॉप स्पीड 85 kmph है। रिवॉल्ट ने भारतीय बाजार में Revolt RV300 इलेक्ट्रिक बाइक भी पेश की है, जिसकी कीमत 94,999 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर तक चला सकते हैं, वहीं इसकी टॉप स्पीड 65 kmph तक की है।

Ultraviolette F77
टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक में रिवॉल्ट कंपनी की दो धांसू बाइक के बाद Ultraviolette F77 बाइक का नंबर आता है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 3 लाख रुपये है। देखने में स्पोर्ट्स बाइक जैसी अल्ट्रावॉयलेट एफ77 की मोटर पावर 25000 W है और यह 33.9 bhp तक की पावर जेनरेट कर सकती है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चला सकते हैं, वहीं इसकी टॉप स्पीड 140 kmph तक है। यहां बता दूं कि इलेक्ट्रिक वीइकल्स पर स्टेट और सेंटर की तरफ से सब्सिडी दी जाती है, जिसके बाद इसकी कीमत और कम हो जाती है।

ये बाइक्स भी हैं जबरदस्त
इलेक्ट्रिक बाइक की बात हो रही है तो आपके पास Joy E-Bike E-Monster भी अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 1,01,055 रुपये है। डुकाटी मॉन्स्टर बाइक से इंस्पायर्ड शानदार-लुक फीचर्स वाली इस बाइक में 1,500 W BLDC मोटर लगा है और दावा किया गया है कि इसे सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 25 kmph तक की है। इलेक्ट्रिक बाइक के टॉप 5 ऑप्शंस में Odysse Evoqis भी आपके लिए अच्छी साबित होगी। बेहद स्टाइलिश लुक वाली इस बाइक की कीमत 1,57,000 रुपये है। 4.32 kWh की बैटरी से लेस इस बाइक के बारे में कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 140 Km तक चला सकते हैं। इसकी टॉप स्पीड 80 Kmph है।