/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/07/10/laptop-1625898059.jpg)
कोरोना संकट की वजह से इलेक्ट्रोनिक डिवाइस का यूज बढ़ गया है। आजकल बच्चे से लेकर बढ़ों तक के लिए लैपटॉप जरूरी हो गया है। खाना खाने और सांस लेने की चीजें नहीं आज घर में लैपटॉप जरूरी हो गया है। बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज लेने के लिए लैपटॉप चाहिए तो बढ़ों को ऑफिस का काम करने के लिए। यही वजह है कि आज लैपटॉप की मांग बहुत बढ़ गई है। आपकी इसी मांग को ध्यान में रख आज हम आपको कुछ ऐसे लैपटॉप के बारे में बता रहे हैं जो बहुत ही कम कीमत के हैं लेकिन जानदार फीचर्स से लैस हैं। हमने HP, Lenovo और Asus के कुछ अच्छे लैपटॉप की एक लिस्ट तैयार की हैं जिन्हें आप 35,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं: तो चलिए जानते हैं इस Laptops के बारे में:
1. HP 245 G8
HP 245 G8 उन यूजर्स के लिए बेस्ट बजट ऑप्शन हैं जो अपने लैपटॉप पर गेम खेलना चाहते हैं। लैपटॉप एक Ryzen 3 APU के साथ इंटीग्रेटेड वेगा 6 ग्राफिक्स के साथ आता है जो आपको गेम खेलने की अनुमति देता है। यह 4GB रैम और 1TB HDD स्टोरेज के साथ भी आता है।
2. Asus Vivobook M515DA-EJ301T
Asus का ये लैपटॉप एक AMD Ryzen 3 3250U प्रोसेसर के साथ इंटीग्रेटेड Radeon ग्राफिक्स, 4GB रैम और 1TB HDD स्टोरेज के साथ आता है। 15.6 इंच का लैपटॉप भी Windows 10 होम के साथ आता है लेकिन इसमें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज नहीं दिया हुआ है।
3. Lenovo Ideapad S145 AMD RYZEN 3 3200U
कम दाम में लेनोवो ने भी शानदार लुक और फीचर्स वाले कई लैपटॉप लॉन्च किए हैं। इनमें ही एक है Lenovo Ideapad S145, जिसके AMD RYZEN 3 3200U प्रोसेसर वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये है। 15.6 इंच डिस्प्ले वाले लेनोवो के इस लैपटॉप को 4 जीबी रैम और एक टीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस लैपटॉप में AMD Ryzen 3 3200U प्रोसेसर और AMD Radeon Vega 3 ग्राफिक्स कार्ड लगा है। 1.85 किलोग्राम वजनी इस लैपटॉप का बैटरी बैकअप भी काफी शानदार है।
4. HP Chromebook x360
HP Chrome बुक x360 एक Intel Celeron N4020 प्रोसेसर और 12-इंच की स्क्रीन के साथ आता है। टैबलेट जैसे एक्सपीरियंस के लिए नोटबुक के टचस्क्रीन को पूरी तरह से फ़्लिप किया जा सकता है। यहां तक कि डुअल-एरे माइक्रोफोन के साथ HP TrueVision HD कैमरा भी दिया गया है।
5. Lenovo Ideapad Slim 3 Celeron Dual Core 15IGL05 Laptop
लेनोवो के इस लैपटॉप की कीमत 25 हजार रुपये से भी कम है। इसे आप फ्लिपकार्ट पर 23,990 रुपये में खरीद सकते हैं। लेनोवो के इस किफायती लैपटॉप की खासियत की बात करें तो इसमें 15.6 इंच का HD LED Backlit Anti-glare डिस्प्ले लगा है। इसमें Genuine Windows 10 OS पहले से ही आपको इंस्टॉल मिलेगा। इसे Celeron Dual Core प्रोसेसर से साथ पेश किया गया है। इस लैपटॉप को सिंगल चार्ज में 5 घंटे तकर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लैपटॉप पर आपको एक साल की ऑनसाइट वॉरंटी भी मिल जाती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |