/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/10/15/best-feature-mobile-phones-you-can-buy-this-diwali-1634308716.jpg)
भारत में इस समय त्योहारी सीजन चल रहा है। दशहरा के बाद अब दिवाली आने वाली है। हर फेस्टिव सीजन की तरह इस बार भी स्मार्टफोन्स और फीचर फोन्स पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप किसी को गिफ्ट देने के लिए या खुद के लिए एक नया फीचर फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन्स बता रहे हैं जो काफी फायदमंद रहने वाले हैं।
JioPhone 2
यह अच्छा 4G फीचर फोन है जो डुअल सिम सपोर्ट, KAI OS, 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले, 2MP प्राइमरी कैमरा, VGA फ्रंट कैमरा, गूगल असिस्टेंट सपोर्ट, YouTube, वॉट्सऐप और फेसबुक जैसे ऐप्स से लैस है। इसमें ब्लूटूथ और FM रेडियो का भी सपोर्ट मिलता है। इसे 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें— रावण या कुम्भकर्ण नहीं, ये राक्षस था रामायण का सबसे शक्तिशाली शख्स
Nokia 225 4G
यह एक डुअल-सिम सपोर्ट फीचर फोन हैं। इसमें 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले, 64MB रैम, 128MB स्टोरेज, 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, FM रेडियो, MP3 प्लेयर , 0.3MP रियर कैमरा और 1,150mAh बैटरी के साथ आता है। इसे 3,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Itel Magic 2 4G
यह भी एक 4G फीचर फोन है। इसे फ्लिपकार्ट से 2,425 रुपये में खरीदा जा सकता है। ये फोन 2.4-इंच (240 x 320 पिक्सल) QVGA डिस्प्ले, T117 प्रोसेसर, 1.3MP रियर कैमरा और 1,900mAh बैटरी के साथ आता है। साथ ही इसमें 2G, 3G, 4G, Wi-Fi और ब्लूटूथ v2 का भी सपोर्ट मिलता है।
JioPhone
इस 4G फोन की कीमत 1,999 रुपये है. साथ ही यहां आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर महीने 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। इस ऑफर का फायदा दो साल के लिए मिलता है। वहीं, अगर आप इस फोन को 1,499 रुपये में खरीदते हैं तो आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 1 साल के लिए 2GB डेटा मिलेगा। डेटा खत्म होने के बाद भी यूजर्स नेट एक्सेस कर पाएंगे। ये फोन 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले, KaiOS, Facebook, WhatsApp, YouTube, JioTV और JioCinema जैसे ऐप्स, 512MB रैम, 4GB स्टोरेज, 2MP रियर कैमरा और 2,000mAh की बैटरी के साथ आता है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |