पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान हो रहे हैं। चौथे चरण में 44 सीटों पर मतदान जारी है। अब तक चुनाव आयोग के मुताबिक 35% वोटिंग हो चुकी है। राज्य में कुछ जगहों पर वोटिंग के दौरान ही भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच में झड़प हो गई है। झड़प के बाद के तैनात पुलिस बल ने लाठीचार्ज का सहारा लिया है। इसी बीच भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी की कार पर स्थानीय लोगों ने हमला किया है।

बंगाल के हुगली में लॉकेट चटर्जी की कार पर हमला किया, जिससे कार तहस नहस हो गई है। साथ ही नेता को चोट लगने की भी खबर सामने आ रही है। बंगाल चुनाव की कवरेज कर रहे कई मीडिया वाहनों पर भी हमला किया गया है। जिससे बंगाल में चौथे चरण में बहुत ज्यादा वोइलेंस देखने को मिल रहा है।

पश्चिम बंगाल चुनाव के चौथे चरण की मतदान प्रक्रिया के दौरान एक साथ अलग अलग समय में हमले की घटनाएं सामने आ रही है। अब तक कई इलाकों में हिंसा हुई हैं। भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी पर हुए हमले को लेकर नेता ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। उन्होंने फोन पर बात करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की और कहा कि हुगली में बूथ नंबर 66 पर स्थानीय लोगों ने उन पर हमला किया और वहां मौजूद मीडिया कर्मियों पर भी हमला किया है।