भारतीय मौसम विभाग ने जानकरी दी है कि राजस्थान के पश्चिमी इलाके, गुजरात, उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल,हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र के आंतरिक इलाकों, उत्तर व दक्षिण कर्नाटक, गोवा, उत्तर तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के ऊपर बादल दिख रहे हैं। मौसम विभाग ने कहा कि आगामी 3-4 घंटों के दौरान इन इलाकों में बारिश की संभावना है।

खाड़ी पर बना है चक्रवात

राजस्थान की तरफ निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है जबकि छत्तीसगढ़ की ओर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इन दोनों के मिलने से अगले कई दिनों तक दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी पर चक्रवात, पूर्वी राजस्थान और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश पर पर कब दबाव का क्षेत्र बना है। इसके अतिरिक्त मानसून ट्रफ भी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है। ऐसे वेदर सिस्टम के सक्रिय रहने से अधिकांश जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है।


पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास कम दबाव का क्षेत्र बना है। बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात सक्रिय है। फिलहाल मानसून ट्रफ बीकानेर से राजस्थान पर बने कम दबाव के क्षेत्र से होकर सीधी, छत्तीसगढ़ होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है।