/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/03/26/mrak-1648278485.jpg)
बीरभूम में हिंसा की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में इस हिंसा का शिकार एक घर हुआ है जिसने बच्चे सहित पूरे घर के परखच्चे उड़ा दिए हैं। अभी भयानक विस्फोट से मालदा जिले का कालियाचक का पूरा इलाका थर्रा उठा है। ब्लास्ट इतना तेज था की घर की छत उड़ गई जिससे पूरा घर ढह गया और आस पास के घरों में भी दरारें आ गई है। स्थानीय लोगों का दावा है कि हादसा गैस सिलेंडर फटने से हुआ है।
फिलहाल पुलिस ब्लास्ट की गहराईयों से जांच करने में जुट गई है क्योंकि मालदा जिले का इलाका काफी संवेदनशील रहा है। यहां अपराध और अपराधिक गतिविधियां होती रहती है। इसके पहले भी कई बार विस्फोट की घटनाएं घट चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक विस्फोट से कुछ देर पहले बच्चे की मां रोटी बना रही थी। लड़के को घर पर छोड़ कर बाहर निकाली थी। उसी समय भयानक आवाज से इलाका कांप उठा।
यह भी पढ़ें- NPP की 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी, मवलाई सीट पर अभी से ही उतारा ये दिग्गज उम्मीदवार
स्थानीय लोगों के मुताबिक गैस सिलेंडर फटने के बाद यह धमाका हुआ। हालांकि इसके पीछे कोई और राज तो नहीं है, इसकी जांच की जा रही हैय खबर मिलते ही कालियाचक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बम निरोधक दस्ते को भी सूचना दी गई। पुलिस ने पहले ही विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर ली है। जांच शुरू हो गई हैय विस्फोट के बाद घर खंडहर में परिवर्तित हो गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |