यह तो हम सब जानते हैं कि पपीता हम सब की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है लेकिन, बहुत कम लोग ही यह जानते हैं कि इसके पत्ते के सेवन से भी बहुत सी बीमारियों से मुक्ति मिलती है। इसके पत्तों में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। पपीते के पत्तों का इस्तेमाल कई घरेलू इलाज में किया जा सकता है।

डेंगू के इलाज आता है काम

डेंगू के लक्षण दिखने पर रोगी को पपीते के पत्तों का जूस पिलाना चाहिए। इसके सेवन से सिर दर्द, बुखार जैसी परेशानियों से राहत मिलती हैं। इसके साथ ही यह शरीर में ब्लड प्लेटलेट्स बढ़ाने में भी मदद करता है। हालांकि सिर्फ पपीते के सेवन से डेंगू ठीक नहीं हो सकता है। आपको इस बीमारी में सही डॉक्टरी सलाह लेने की जरूरत है। इलाज के साथ आप पपीते के पत्तों का सेवन डॉक्टर की सलाह पर कर सकते हैं।

डाइजेशन को करता है ठीक

पपीते के पत्तों के नियमित इस्तेमाल से पेट से संबंधित सारी परेशानियां दूर होती हैं। इससे पेट में जलन, गैस, बदहजमी और कब्ज की परेशानी नहीं होती और पेट मजबूत बनता है। यह आपके प्रोटीन को डाइजेस्ट करने में मदद करता है।

बालों को टूटने से रोकता है

पपीते के पत्तों को खाने से बाल मजबूत होते हैं। यह स्कैल्प पर नए बाल लाने में मदद करता है। यह एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर रहता है जो डैंड्रफ की परेशानी से निजात दिलाता है।


इस तरह बनाएं जूस

पपीते के पत्तों का जूस बनाने के लिए सबसे पहले पपीते के पत्ते लें और उसमें पानी मिलाकर मिक्सी में ग्राइंड कर लें। आपका जूस तैयार है। इसमें स्वादानुसार चीनी या नमक मिलका पिएं।