भारत में कई ऐसी जगह हैं जो काफी ज्यादा खूबसूरत हैं। यह जगह किसी का भी दिल मोह सकती हैं। इसी बीच आज हम आपको भारत के कुछ गांव बताने जा रहे हैं। जो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं। मेघालय की राजधानी शिलांग (Shillong, capital of Meghalaya) से लगभग 11 किमी. की दूरी पर पहाड़ों पर स्मित गांव (Smit Village) बसा हुआ है। यहां का कुदरती नजारा हर किसी को भी अपनी और आकर्षित कर सकता है। इस गांव की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां आपतको बिल्कुल भी प्रदूषण नहीं मिलेगा। इस गांव को एशिया का पहला सबसे साफ और खूबसूरत गांव (beautiful village in india) का दर्जा दिया गया है।

यहां घूमने दिल्ली से आए वीरेंद्र सिंह का कहना था कि उन्होंने आज इतना साफ गांव नहीं देखा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सांस लेना भी मुश्किल हैं, ऐसे में हम परिवार सहित कहीं घूमने का प्लान बना रहे थे। ऐसे में किसी परिचित ने हमें पूर्वोत्तर से इस गांव के बारे में जानकारी दी। यहां आकर ऐसा लगा कि किसी स्वर्ग में आ गए हैं। यहां की हवा इतनी साफ है कि बता नहीं सकते। यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं। अब तो मन कर रहा है कि रिटार्यड होने के बाद यहीं बस जाएं। 

अब हम आपको खोनोमा गांव (Khonoma Village) के बारे में बताते हैं। यह गांव कोहिमा से लगभग 20 किमी. की दूरी पर स्थित है। यह गांव एशिया का सबसे पहला हरा-भरा गांव माना जाता है। इस गांव में करीब 100 प्रजातियों के वन्य प्राणी और जीव-जन्तु मौजूद है। यहां जाकर आप अपनी लाइफ में चल रही परेशानियों से ब्रेक लेकर सुकून के कुछ पल बिता सकते हैं। यहां घूमने आए राजस्थान से मुकेश वर्मा ने कहा कि इतनी हरियाली देख मन को बहुत सुकून मिला है। राजस्थान के बाड़मेर इलाके के रहने वाले मुकेश का कहना था कि हमारे यहां पानी की बेहद समस्या है। ऐसे में हरियाली देखने को नहीं मिलती है, लेकिन इस गांव को देखकर ऐसा लगा कि स्वर्ग है। यहां ऐसे वन्यजीव देखे, जिन्हें जीवन में कभी नहीं देखा था। यहां की खूबसूरती ऐसी है कि ऐसा से जाने का मन ही नहीं कर रहा है।