भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 2021-22 के घरेलू सत्र में इस बार 13 टूर्नामेंटों और 1054 घरेलू मैचों का आयोजन करेगा। 

बीसीसीआई ने हाल में वर्चुअली हुई सर्वोच्च परिषद की बैठक में सदस्यों को बांटे गए नोट में कहा कि वह इस सत्र में 13 टूर्नामेंटों का आयोजन करेगा क्योंकि पिछले सत्र में कोविड 19 के कारण बहुत कम घरेलू सत्र का आयोजन हो पाया था। 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'बीसीसीआई के सामने 1054 घरेलू मैचों का आयोजन करना एक बड़ी चुनौती होगी। ऐसे समय में क्रिकेट खेलने वाला कोई भी देश इस तरह का दावा नहीं कर सकता है।'

घरेलू सत्र 28 सितम्बर से शुरू होगा और अगले साल दो अप्रैल तक चलेगा। इस पूरी कवायद के लिए बोर्ड ने अपोलो हॉस्पिटल के साथ करार किया है ताकि वह कोविड प्रूफ बायो सिक्योर वातावरण तैयार कर सके।