/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/12/01/a-1606808260.jpg)
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से दिसंबर महीने में आने वाली छट्टियों की लिस्ट पहले ही जारी का जा चुकी है। सभी रविवार को तो देशभर के सभी बैंक पहले से ही बंद रहते हैं। इसके अलावे महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी रहती है। ये रूटीन की छुट्टियां हैं। इसके अलावे राष्ट्रीय अवकाश के दिन और अन्य क्षेत्रीय अवकाश के दिन भी बैंक बंद रहते हैं।
साल में कुछ राष्ट्रीय अवकाश जैसे न्यू ईयर, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, गांधी जयंती, दिवाली, होली, क्रिसमस, ईद पर तो देशभर में बैंक बंद रहते हैं। दिसंबर महीने में एक ही राष्ट्रीय अवकाश पड़ रहा है। वो है क्रिसमस। इसके अलावे अलग-अलग राज्यों में कुछ क्षेत्रीय छुट्टियां रहेंगी।
ऐसे में अपने जरूरी काम निपटाने बैंक जाने की योजना बना रहे ग्राहकों को यह जरूर जान लेना होगा कि इस महीने उनके इलाके में कौन-कौन सी छुट्टी पड़ने वाली है। इसके लिए उनको अपने बैंक और ब्रांच की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |