/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/09/08/bank-close-1631088495.jpg)
आज यानी 8 सितंबर से लगातार 5 दिन तक बैंकों में कामकाज नहीं होगा क्योंकि छुट्टियां पड़ रही हैं। हालांकि ये छुटियां देश के अलग अलग शहरों में हैं। ऐसे में बैंक जाने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि किन तारीखों पर बैंक की छुट्टी है।
छुट्टियों की लिस्ट में कुछ ऐसी छुट्टियां होती हैं जो स्थानीय राज्य स्तर पर ही प्रभावी होती हैं। यह छुट्टी सभी राज्यों में नहीं रहेगी क्योंकि कुछ त्योहार या उत्सव पूरे देश में एक साथ नहीं मनाए जाते हैं।
5 दिन इन शहरों के बंद रहेंगे बैंक
— 8 सितंबर श्रीमंत शंकरदेवा तिथि गुवाहाटी में बैंक बंद
— 9 सितंबर हरितालिका तीज गंगटोक में बैंक बंद महीने का दूसरा शनिवार
— 10 सितंबर गणेश चतुर्थी हमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर और पणजी में बैंक बंद रहेंगे
— 11 सितंबर महीने का दूसरा शनिवार
— 12 सितंबर रविवार की वजह से सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे
राज्यों के लिए अलग—अलग नियम
RBI की बेवसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, सितंबर में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल है। बता दें कि RBI की वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट दी गई है।
आरबीआई की ऑफिशियल साइट देखें
बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के लिए आप रिजर्व बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर भी विजिट कर सकते हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |