भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जनवरी महीने में होने वाली बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी थी है। इस लिस्ट के अनुसार, जनवरी 2022 में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसी क्रम में इस हफ्ते में आज से 5 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आप भी बैंक से जुड़ा कोई काम करने वाले हैं तो पहले इस लिस्ट को जरूर देख लें।

जनवरी 2022 में बैंकों में कुल 16 दिन की छुट्टियों रहेंगी। इनमें 4 छुट्टी रविवार की हैं जबकि 2 महीने की दूसरे शनिवार की हैं। इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने रही हैं। पूरे देश में 16 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे। RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं।

ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। लेकिन आपको बता दें कि इस महीने 9 छुट्टियां ऐसी है जो पूरे देश में एक साथ पड़ेंगी। वहीं, RBI की गाइडलाइंस के अनुसार, रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि अगर पूरे महीने की बात करें तो जनवरी में 16 दिनों तक देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इन दिनों ग्राहक अपनी-अपनी बैंक शाखाओं में पैसे नहीं निकाल सकेंगे और न ही जमा कर सकेंगे।

इस हफ्ते 5 दिन बंद रहेंगे बैंक
- 9 जनवरी- रविवार- साप्ताहिक अवकाश
-11 जनवरी 2022: (आइजोल में मिशनरी दिवस के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे)
-12 जनवरी, 2022: (कोलकाता में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे)
-14 जनवरी, 2022: (अहमदाबाद और चेन्नई में मकर संक्रांति/पोंगल पर बैंक बंद रहेंगे)
-15 जनवरी, 2022: (बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक और हैदराबाद में उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति महोत्सव/माघे संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस पर बैंक बंद रहेंगे)