साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर जल्द ही शुरू होने वाला है। इस महीने में कई ऐसे मौके आ रहे हैं जब देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक बंद (Bank close) रहेंगे। ऐसे में इसी के हिसाब से आप अपनी प्लानिंग कर बैंकों से जुड़े कार्य जल्दी से निपटा लें तो बेहतर है। जानिए दिसंबर महीने में कब-कब बैंक बंद रहेंगे—

रिजर्व बैंक की हॉलीडे लिस्ट (Bank holiday list) के अनुसार दिसंबर माह की पहली छुट्टी 3 दिसंबर यानी शुक्रवार को है। इस दिन सेंट फ्रांसिस जेवियर के पर्व की वजह से पणजी में बैंक बंद रहेंगे। इसके बाद 5 दिसंबर को रविवार है, जो साप्ताहिक अवकाश का दिन होता है। इसी तरह, 11 और 12 दिसंबर को क्रमश: दूसरा शनिवार और रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। ये दो दिन साप्ताहिक अवकाश होते हैं। वहीं, 18 दिसंबर को भी शिलॉन्ग में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इस दिन यू सोसो थाम की पुण्यतिथि है। इस वजह से बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 19 दिसंबर को रविवार का दिन है।

फिर 24 दिसंबर को आइजोल और शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे। 25 दिसंबर को देश के अधिकतर राज्यों में क्रिसमस की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा 26 दिसंबर को रविवार है। कहने का मतलब ये है कि 25 और 26 दिसंबर को लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे। शिलॉन्ग और आइजोल में क्रमश: 30 और 31 दिसंबर को बैंकों में कामकाज ठप रहेगा।

इसमें राहत वाली बात ये है कि इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा ग्राहकों को मिलती रहेगी। मतलब ये है कि बैंक बंद रहने के बावजूद आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के अलावा अन्य डिजिटल माध्यम से बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं।