/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2020/10/14/01-1602650391.jpg)
बांग्लादेश ने ड्रैगन को बड़ा झटका दिया है। फंडिंग की मांग करने पर बांग्लादेश ने चीन की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया है। बांग्लादेश में चीन की दवा कंपनी सिनोवैक बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल अब अधर में लटक गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीनी दवा निर्माता द्वारा अनुरोध की गई फंडिंग से इनकार कर दिया है। जानकारी के अनुसार चीन की दवा कंपनी ने पिछले दिनों लिखे पत्र में कहा था कि जब तक सरकार फंड मुहैया नहीं कराएगी, तब तक ट्रायल में देरी होती रहेगी। हालांकि, एक समझौते के अनुसार कंपनी ट्रायल के लागत को वहन करने वाली थी। बताया जा रहा है कि 4,200 वॉलंटियर्स पर ट्रायल का संचालन करने के लिए लगभग 60 करोड़ बांग्लादेशी टका का खर्च आएगा।
उधर, बांग्लादेश के स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मालेक का कहना है कि चीन की दवा कंपनी को अपने पैसे से ट्रायल चलाना चाहिए क्योंकि उन्होंने मंजूरी मांगते समय खुद के पैसे से ट्रायल करने की बात कही थी। इसीलिए उन्हें अनुमति दी गई। उन्होंने कहा कि किसी वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल को मंजूरी देने के बाद उस देश का काम खत्म हो जाता है। कंपनी ने ट्रायल के लिए अनुमति मांगते समय फंडिंग को लेकर कोई बात नहीं की थी। चीन की सरकार और हमारे बीच इस तरह का कोई अनुबंध नहीं हुआ है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |