/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/03/01-1617436764.jpg)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर गए थे। इस दौरान पीएम मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का मजाक उड़ाने पर एक 19 वर्षीय लड़की रबिउल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया है।
बांग्लादेश की पुलिस ने यह कार्रवाई सरकार के समर्थक एक युवा नेता की शिकायत पर की। रबिउल को डिजिटल सिक्योरिटी एक्ट के तहत पकड़ा गया। खबरों के मुताबिक रबिउल ने अपनी फेसबुक की टाइमलाइन पर एक आपत्तिजनक म्यूजिक वीडियो डाला था। इसमें उसने मोदी और शेख हसीना के फोटो भी इस्तेमाल किए।
मोदी के दौरे पर कट्टरपंथी लोगों ने उनकी यात्रा का विरोध कर हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया था। इसमें कई लोगों की जान चली गई थी। कट्टरपंथियों का आरोप है कि मोदी भारत के मुस्लिम अल्पसंख्यकों से भेदभाव कर रहे हैं। उधर, ढाका पुलिस का यह भी कहना है कि रबिउल के खिलाफ सरकार की छवि बिगाड़ने की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसमें उसे 14 साल तक की सजा हो सकती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |