/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/02/bajaj-chetak-premium-edition-1677742206.png)
नई दिल्ली। भारत की प्रमुख टू—व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने एकबार फिर से मार्केट में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak के साथ एंट्री की है. दरअसल, बजाज चेतक का यह नया प्रीमियम एडिशन है जिसको उतारा गया है. इस स्कूटर को कंपनी की तरफ से उसके नए इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोग्राम के तहत मार्केट में उतारा गया है. इतना ही नहीं बल्कि नए प्रीमियम एडिशन बजाज चेतक के साथ ही इसके मौजूदा मॉडल की कीमत को भी अपडेट किया गया है. अब बजाज चेतक स्कूटर रेंज की शुरुआती कीमत 1,21,933 रुपये रखी गई है. वहीं, प्रीमियम एडिशन बजाज चेतक की कीमत 1,51,910 रुपये रखी गई है.
यह भी पढ़ें: मार्केट में आई नई Bajaj Pulsar 220F, ये 4 खूबियां बना रही सभी को दीवाना
बजाज ऑटो का नया EV प्रोग्राम
कंपनी नए चेतक के लॉन्च के साथ ही नए EV प्रोग्राम की भी घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि दोपहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल सप्लाई चेन का पुनर्गठन किया गया है. इसको प्रमुख वेंडर्स के साथ मिलकर इस नए ईवी प्रोग्राम को जारी किया गया है. कंपनी के मुताबिक ये नया प्रोग्राम प्रति माह चेतक की 10,000 से अधिक यूनिट्स की उपलब्धता के साथ ही इसकी लागत को भी कम करता है.
प्रीमियम लुक देने की कोशिश
बजाज चेतक के नए अवतार में चेतक को प्रीमियम लुक देने की कोशिश की गई है. अब इस स्कूटर को तीन नए आकर्षक रंगों में उपलब्ध करया गया जिनमें मैट कोर्स ग्रे, मैट कैरेबियन ब्लू और सैटिन ब्लैक शामिल हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस स्कूटर में कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी ऐड किए हैं. इस स्कूटर में प्रीमियम टू-टोन सीट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर्स, सैटिन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट कास्टिंग्स इसके क्लासिक लुक को और भी बेहतर बनाते हैं. इसको हेडलैंप केसिंग, ब्लिंकर्स और सेंट्रल ट्रिम एलिमेंट्स अब चमकदार चारकोल ब्लैक थीम से लैस किया गया है.
यह भी पढ़ें: होली पर घर जाने वाले हो जाएं खुश! इस ऐप से मिलेगा ट्रेन का गारंटीड कंफर्म टिकट
एडिशन मेटल बॉडी और ऑनबोर्ड चार्ज
नया बजाज चेतक प्रीमियम एडिशन मेटल बॉडी और ऑनबोर्ड चार्ज के साथ आया है. कंपनी के मुताबिक बुकिंग शुरू कर दी गई है और इसकी डिलीवरी अप्रैल महीने से शुरू की जाएगी. इस स्कूटर को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी के डीलरशिप और आधिकारिक वेबसाइट के तहत बुक कर सकते हैं. आपको बता दें कि बजाज चेतक देश के 60 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध है. हालांकि, अब कंपनी का लक्ष्य है कि वो मार्च 2023 के अंत तक 85 शहरों में लगभग 100 स्टोरों में चेतक उपलब्ध करवाए.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |