केंद्र सरकार हो या फिर राज्य सरकारें, ये दोनों ही देश और प्रदेश की जनता के लिए कई तरह की योजनाओं को लॉन्च करते हैं। इनके द्वारा जहां एक तरफ कई नई योजनाएं लाई जाती है, तो कई पुरानी योजनाओं में सुधार भी किए जाते हैं और ये सब इसलिए होता है ताकि दूर-दराज गांव में बैठे जरूरतमंद व्यक्ति तक भी लाभ पहुंच सके। इसी कड़ी में केंद्र सरकार लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए आयुष्मान भारत योजना लेकर आए, जिसका अब नाम बदलकर 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना' हो गया है। इस योजना का लाभ काफी संख्या में लोग ले रहे हैं, तो बिना देर किए इस योजना के लाभ, कौन योजना का लाभ ले सकता है जैसी चीजों के बारे में जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...

यह भी पढ़े : श्रीकृष्ण जन्म भूमि स्थित ईदगाह परिसर में हनुमान चालीसा पाठ करेगी हिंदू महासभा, अलर्ट जारी 


यहां जानें कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड:-

STEP- 1

आयुष्मान कार्ड कौन बनवा सकता है, ये जानने के लिए आपको पहले अपनी पात्रता चेक करनी होगी। इसके लिए आपको पहले योजना के आधिकारिक पोर्टल https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा

फिर यहां पर 'Am I Eligible' वाले ऑप्शन पर क्लिक करें

यह भी पढ़े : Hanuman Ji Ki Aarti: आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ,आज करें हनुमानजी की आरती


STEP-  2

अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे यहां दर्ज करें

फिर आपको स्क्रीन पर दो विकल्प नजर आएंगे

STEP- 3

इसमें आपको पहले वाले विकल्प में अपना राज्य चुन लें, जहां के आप निवासी हैं

अब दूसरे में मोबाइल नंबर और राशन कार्ड नंबर से सर्च करें, जिसके बाद आपको अपनी पात्रता का पता चल जाएगा।

यह भी पढ़े : 10वीं पास के लिए CISF में बंपर भर्तियां, जल्दी करें अंतिम तिथि 20 दिसंबर

अगर आपका आयुष्मान कार्ड बन चुका है, तो आप सूचीबद्ध अस्पताल में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। बस अस्पताल में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड दिखाना होता है, जिसके बाद आपको लाभ मिलने लगता है।