/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/04/automatic-light-1677925299.png)
नई दिल्ली। आज के समय में ऑटोमेटिक लाइट्स यूज करने का ट्रेंड बड़ी तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इनसे पावर कंजूमिंग में कमी होती होने के साथ ही कीमत भी कम होती है. ऑटोमेटिक लाइट्स को स्टेटस सिंबल के तौर पर भी देखा जाता हैं. इसी वजह से लोग इन्हें खूब से खरीद रहे हैं. ऐसे में यदि आप अपने रूफटॉप या फिर गार्डन के लिए ऑटोमेटिक लाइट्स लेना चाहते हैं जिनको ऑन या ऑफ नहीं करना पड़े तो हम आपको बता रहे हैं इनकी कुछ खास बातें.
यह भी पढ़ें : चाइनीज यूनिवर्सिटी ने बनाया किसिंग डिवाइस, जो कपल्स को स्मूच का रियल अनुभव देगा
इनको ऑटोमेटिक लाइट्स कहने के पीछे का कारण ये है कि जब आप इनके सामने से गुजरते हैं तो ये अपने आप ऑन हो जाती हैं. इन लाइट्स में मोशन सेंसर लगाए गए हैं जो किसी भी तरह के मूवमेंट को कैप्चर करता है और लाइट को ऑन कर देता है.
आपको बता दें कि आउटडोर वाली ऑटोमेटिक लाइट में आपको एक सोलर पैनल भी दिया जाता है. इसकी वजह से इसमें लगी हुई बैटरी चार्ज हो जाती है और घंटो तक लाइटिंग ऑफर करती है. ऑटोमेटिक लाइट्स में अधिकतर में एक बैटरी मिल जाती है जिसकी सहायता से ये 3 से 4 घंटे तक आसानी से रोशनी देती है.
आज के समय में आने वाली ऑटोमेटिक लाइट्स 2 प्रकार की होती हैं. इनमें से एक बिजली से जलती हैं तो दूसरी सोलर पावर से चार्ज होकर जलती है. यदि आपको आउटडोर में यूज करने के लिए ऑटोमेटिक लाइट चाहिए तो सोलर पावर वाली ऑटोमेटिक लाइट्स को चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें : होली के मौके पर शुरू हुई Flipkart Sale, 80% तक छूट में मिल रहे ये प्रोडक्ट
मार्केट में ऑटोमेटिक लाइट्स की कीमत ₹300 से लेकर ₹500 के बीच है और अगर आप इन्हें ऑफलाइन मार्केट से खरीदते हैं तो आपको इससे भी कम कीमत चुकानी पड़ेगी तो अगर आप घर बैठे ने मंगवाना चाहते हैं तो ऑनलाइन ऑप्शन आपके लिए बेस्ट रहेगा.
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |