नाराज पत्नी को मनाने के लिए पति को क्या-क्या जतन नहीं करने पड़ते। कभी महंगा गिफ्ट देना पड़ता है तो कभी शानदार रेस्टोरेंट में खाना खिलाना पड़ता है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया से एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक शख्स की पत्नी नाराज हो गई, इसके बाद पति ने उसे मनाने के लिए ऐसा काम किया कि एक झटके में 10 करोड़ रुपए का मालिक बन गया। 

ये भी पढ़ेंः 1 दिन में ही हनीमून मनाकर घर लौटा दुल्हा, दुल्हन ने पति के खिलाफ कराई FIR, वजह कर देगी हैरान


दरअसल इस शख्स ने एक ही नंबर के दो लॉटरी टिकट जमा किए थे। अब इसके किस्मत ही कहते हैं कि दोनों लॉटरी टिकट पर जैकपॉट खुल गया और वह 20 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (13 लाख अमेरिकी डॉलर, 10 करोड़ 76 लाख 15 हजार) का मालिक बन बैठा। दरअसल, पति ने एक हफ्ते पहले ही एक लॉटरी का टिकट खरीदा था। टिकट पर पत्नी के बताए नंबर को डालने के बजाए उसने अपने मन से नबंर डाल दिए थे, जिससे उसकी पत्नी बेहद नाराज हो गई थी। शख्स ने कहा कि उसकी पत्नी 30 सालों से लॉटरी में एक ही नंबर डालकर अपना लक आजमा रही है। अब पत्नी का अथक प्रयास रंग लाया है और दोनों टिकटों पर जैकपॉट लग गया।

ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट से पाक के पूर्व पीएम इमरान खान को मिली बड़ी राहत, नाकाम लौटी पुलिस, अब नहीं कर सकेगी गिरफ्तार


शख्स ने बताया कि उसने पत्नी को मनाने के लिए दो टिकट खरीदे और दोनों ही टिकट पर उसके दिए नंबर को लिख दिया। हालांकि उनकी पत्नी को ये बात नहीं पता था कि पति ने दो लॉटरी टिकटों पर एक ही नंबरों को लिखा है। पति ने बताया कि उसकी पत्नी सुबह से ही प्रार्थना कर रही थी और आखिरकार वह क्षण आ ही गया, जब हमारा जैकपॉट खुल गया। इसके बाद पति ने पत्नी को बताया कि उन्हें एक नहीं बल्कि दो टिकटों पर जैकपॉट खुला है, तो परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। मुझे यकीन नहीं हो रहा, हमने इतनी बड़ी रकम जीत ली है। पति-पत्नी इस पैसे से अपने परिवार की मदद करना चाहते हैं। शख्स की पत्नी ने कहा, इस पैसे से मैं एक घर खरीद सकती हूं। मैं अपने बच्चों और पोते-पोतियों के भविष्य पर भी इस पैसे को खर्च करूंगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक 18 लाख 45 हजार लोगों में से किसी एक व्यक्ति के लॉटरी जीतने की संभावना होती है।