दुनियाभर में कई अद्भुत और अनोखे स्थान हैं, जिनके विषय में सुनकर और जानकर सभी हैरान रह जाते हैं। उन्हीं में से एक है दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में बसा एक गांव। इस गांव की खासियत यह है कि यहां लोग जमीन के ऊपर नहीं बल्कि अंदर घर बनाते हैं। इस गांव का नाम है कूबर पेडी (coober pedy village)। दरअसल इस गांव में कीमती पत्थर ओपल की कई खाली खदाने (empty mines of opal) हैं। इसी कारण कूबर पेडी को दुनिया की ओपल राजधानी भी कहा जाता है। 

ऐसे में इन खदानों में लोगों ने अपने घर बसा रखे हैं। ये घर बाहर से तो साधारण से लगते हैं। मगर इसके अंदर सभी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। यह एक रेगिस्तानी इलाका है। इसके कारण इस जगह पर गर्मियों में तापमान अधिक और सर्दियों में बहुत कम होता है। ऐसे में यहां रहने में कोई मुश्किल ना आए इसके लिए लोग खदानों में रहते हैं। इस गांव में ऐसे 1500 अंडरग्राउंड मकान (underground house) हैं। यहां रहने के लिए न तो गर्मियों में एसी लगवाना पड़ता है और न ही सर्दियों में हीटर।

इस गांव की खूबसूरती के कारण यहां कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग्स (Hollywood movie shootings) भी हो चुकी हैं। इतना ही नहीं यहां अंडरग्राउंड चर्च, लाइब्ररी, दुकानें भी मौजूद हैं। कुछ लोगों ने अपनी खदानों को रेस्टोरेंट्स और होटल्स में बदल दिया है।