अगर रिपोर्ट नहीं है तो एंट्री नहीं मिलेगी। कोरोना की तीसरी लहर ने फिर से खौफ ला दिया है। बाहरी राज्यों से पंजाब आने वालों के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र या निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दूसरे राज्यों से पंजाब में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र या कोरोना निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है।

आदेश में हिमाचल प्रदेश और जम्मू से आने वाले लोगों की कड़ी निगरानी के भी निर्देश दिए गए हैं, जो हाल के दिनों में संक्रमण की दर बढ़ी है। राज्य में एंट्री के साथ साथ स्कूलों में कोरोना के बढ़ते मामलों की खबर के बीच मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया है कि कोरोना के दोनों टीके लगा चुके या हाल ही में कोरोना से ठीक हुए टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को ही स्कूल-कॉलेजों में जाकर पढ़ाने की इजाजत होगी।

वहीं सभी बच्चों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा। कोरोना के केस देश में फिर बढ़ने लग गए हैं।  वक्त रहते ही संभले नहीं तो हालात पहली और दूसरी लहर जैसे हो जाएंगे।