/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/06/01/atm-use-tips-1654087157.png)
आज के समय में ज्यादातर लोग ATM से कैश निकालते हैं। लेकिन इस मशीन से कैश निकालते समय आपकी एक छोटी सी गलती आपका अकाउंट खाली करवा सकती है। साइबर क्राइम के बढ़ते मामले के बीच ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और एटीएम से पैसा निकालना भी सुरक्षित नहीं है। साइबर ठग बेहद शातिर होते हैं, ऐसे में आप जब भी एटीएम से पैसा निकालें सतर्क रहें। एटीएम से पैसे निकालते समय आप यहां बताई गई बातों का ध्यान जरूर रखें।
यह भी पढ़ें : आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन : मुख्यमंत्री साहा के प्रधान निजी सचिव को कारण बताओ नोटिस
अगर आप एटीएम से कैश निकाल रहे हैं तो एटीएम यूज करने के बाद आप सावधानी पूर्वक उसकी जांच जरूर कर लें। दरअसल, एटीएम में सबसे ज्यादा खतरा कार्ड क्लोनिंग से होता है। यहां से आपके डिटेल्स आसानी से निकल जाते हैं और आपका खाता एक झटके में खाली हो जाता है। आइए जानते हैं कैसे आपके डिटेल्स यहां आसनी से चोरी हो जाते हैं।
डिजिटल होते भारत में हैकर्स भी बहुत शातिर हो गए हैं। ये हैकर्स ग्राहक की बैंकिंग डिटेल्स एटीएम मशीन में कार्ड लगाने वाले स्लॉट से चुरा लेते हैं। आपको पता भी नहीं होता है और ये हैकर्स एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में ऐसी डिवाइस लगा देते हैं, जो आपके कार्ड की डिटेल्स को स्कैन कर लेती है। इस डिवाइस के जरिए आपकी सभी डिटेल उस डिवाइस में सेव हो जाती है। इसके बाद ब्लूटूथ या किसी दूसरी वायरलेस डिवाइस की मदद ये हैकर्स डेटा को चुरा लेते हैं।
हैकर्स भले ही कितने ही शातिर हों लेकिन अगर आप सतर्क हैं तो आपके पैसे भी सुरक्षित ही रहेंगे। दरअसल, आपके डेबिट कार्ड का पूरा एक्सेस लेने के लिए हैकर के पास आपका पिन नंबर होना अनिवार्य है। हालांकि, हैकर्स के पास इसके लिए भी तरीका है। ये आपके पिन नंबर को किसी कैमरे से ट्रैक कर लेते हैं। यानी आपके डेटा की चोरी के लिए वो पूरी तरह से तैयार बैठे रहते हैं। ऐसे में, आप जब भी पिन नंबर डालें उसे अपने दूसरे हाथों से ढंक लें।
यह भी पढ़ें : असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार, लेकिन अभी भी 1.77 लाख लोग हैं प्रभावित
कैश निकालने से पहले करें ये काम
- एटीएम जाएं तो आप पहले एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट को जांच लें।
- अगर एटीएम कार्ड स्लॉट में कोई छेड़खानी की गई है या फिर स्लॉट ढीला है तो उसे यूज न करें।
- कार्ड स्लॉट में कार्ड लगाते समय उसमें जलने वाली 'हरी लाइट' पर नजर बना कर रखें।
- अगर यहां स्लॉट में ग्रीन लाइट जल रही है तो आपका एटीएम सुरक्षित है।
- अगर इसमें लाल या कोई दूसरी लाइट जल रही है तो एटीएम को किसी हाल में यूज न करें।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |