माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि अतीक और अशरफ अहमद की हत्या विपक्ष ने कराई है। इसका कारण बताते हुए मंत्री ने कहा कि क्योंकि विपक्ष के कई राज उसके पास थे इसलिए विपक्ष ने अतीक अहमद की हत्या करा दी। बीते शनिवार को अतीक अहमद और अशरफ की मेडिकल के लिए ले जाते समय तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ये भी पढ़ेंः अमरिकी सर्वेक्षण में दावा , नौकरीधारकों के लिए खतरा पैदा करेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस


योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह शनिवार को चंदौसी में थे। यहां उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं के कुछ गंभीर राज अतीक अहमद के पास थे। इनके खुलने के डर से विपक्ष ने अतीक अहमद की हत्या करवा दी। उन्होंने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले की सरकारों में पुलिस अधिकारी माफिया अतीक के आतंक के खौफ से अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े हो जाते थे। जज अतीक के मामलों की सुनवाई करने से इनकार कर देते थे लेकिन योगी सरकार ने माफिया को ठीक कर दिया।

ये भी पढ़ेंः ऐसा क्या हुआ जो ममता बनर्जी को कहना पड़ाः मैं अपनी जान कुर्बान करने को तैयार


आपको बता दें कि अतीक अहमद की हत्या प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में मेडिकल कराने ले जाने के समय तीन अपराधियों ने कर दी थी। अहमद भाइयों की हत्या के तुरंत बाद राजनीतिक बयानबाजियां भी चली। विपक्ष ने सरकार को अतीक की मौत को लेकर घेरा है। दूसरी तरफ बीते दिन सहारनपुर के बीजेपी विधायक राजीव गंबर का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह यह कहते नजर आ रहे थे कि क्या हमने अतीक और अशरफ को उपर नहीं भेज दिया?