/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/04/19/01-1681893858.jpg)
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस सुरक्षा के बीच हुई हत्या के बाद एसआईटी ने बड़ा एक्शन लेते हुए ड्यूटी पर लगे 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इन पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप लगा है। शाहगंज एसओ इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार सिंह सहित दो दरोगा और दो सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है। एसआईटी ने मंगलवार को एसओ समेत सभी पुलिसकर्मियों से पूछताछ की थी, जिसके बाद एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. शाहगंज थाने के बगल में काल्विन में ही 15 अप्रैल को 3 हमलावरों ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी।
ये भी पढ़ेंः आस्तीन का सांप निकला पाकिस्तान! रूस का गेहूं खाकर यूक्रेन को दे रहा हथियार
इस बीच माफिया भाइयों अतीक-अशरफ को गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपी हमलावरों को प्रयागराज सीजेएम कोर्ट ने चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। आपको बता दें कि अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों शूटरों को पुलिस कड़ी सुरक्षा में लेकर सीजीएम कोर्ट लेकर पहुंच गई थी। प्रयागराज पुलिस तीनों शूटर्स को ले जाने के लिए सुबह प्रतापगढ़ जेल पहुंची थी। बुधवार को तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस इनकी कस्टडी रिमांड की मांग की थी।
ये भी पढ़ेंः अपराधियों की खैर नहींः यूपी में होने वाले हैं धड़ाधड़ एनकाउंटर, सामने आई मोस्ट वांटेड क्रिमिनल्स की ऐसी लिस्ट
अतीक के गुर्गों के खौफ के कारण तीनों को नैनी जेल से सोमवार को ही प्रतापगढ़ भेजा गया था। शूटरों को कचहरी तक लाए जाने के दौरान पूरे रास्ते चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात हैं। कचहरी छावनी में तब्दील है। जांच एजेंसियों के साथ-साथ आरएएफ और पीएसी के जवानों की तैनाती है। बता दें 15 अप्रैल की रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को गोली मारने वाले तीनों हमलावरों को सोमवार को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। बताया जा रहा कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |