/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/10/22/01-1666412869.jpg)
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में बस और ट्रक की बीच हुयी जबर्दस्त भिडंत में बस सवार पंद्रह यात्रियों की मौत हो गयी और चालीस से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय लाया गया है।
ये भी पढ़ेंः इस दिवाली बेटी के लिए बचाएं सिर्फ 416 रुपये, खाते में आएंगे 65 लाख
पुलिस सूत्रों के अनुसार रीवा से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की ओर जा रही बस सोहागी पहाड़ पर एक ट्रक में पीछे से टकरा गयी। दुर्घटना में चौदह यात्रियों की घटना स्थल पर मौत हो गयी और एक अन्य ने रीवा लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं दुर्घटना में चालीस से अधिक यात्री घायल हो गए, जिन्हें रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस जबलपुर से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज जा रही थी, जिसमें हैदराबाद से मजदूरी कर दीपावली के पर्व के चलते अपने घर लौट रहे लोग सवार हुए थे। मृतकों में सभी पुरुष बताए गए हैं, जिनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। वहीं, घायलों का इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः बच्चे ने कार का कर दिया कबाड़, पोत डाला ऐसा रंग की लोग हो गए हैरान
बता दें कि बस हैदराबाद से चली थी। सभी लोग दीवाली-छठ मनाने के लिए घर लौट रहे थे। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा हादसे पर दुख प्रकट किया है। सीएम शिवराज ने हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की। एमपी के सीएम दफ्तर की ओर से जानकारी दी गई है कि सीएम शिवराज ने आज सुबह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी से फोन पर बात की और उन्हें घटना से अवगत कराया। हादसे में मृत यात्रियों के पार्थिव शरीर को मप्र सरकार प्रयागराज लाएगी।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |