
आरक्षण के नाम पर राज्य के लोगो को गुमराह कर रहे मुख्यमंत्री जी हां सिक्किम लिबरेशन पार्टी ने मुख्यमंत्री पवन चामलिंग पर लिंबु-तामाग जनजाति समुदाय के सिक्किम विधानसभा सीट आरक्षण मामले पर लेागों को गुमराह करने का आरोप लगाया है।
उन्होने सीएम पर सीट आरक्षण के मामले को केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में होने का बयान देकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। इसी तरह सिकिकम विधानसभा की वर्तमान 32 सीटों से बढ़ाकर 40 करने तथा उसके बाद ही लिंबु-तामाग समुदाय के आरक्षण से संबंधित बयान गत दिनों दिया था। अपने बयानों से मुख्यमंत्री राज्य के उक्त जाति के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। पार्टी उनके रवैये का भरपूर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस विषय पर अपने रुख को स्पष्ट करें। पार्टी का तर्क है कि केंद्र को हर विषय पर राज्य सरकार ही प्रस्ताव भेजती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |