/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/06/01-1617689135.jpg)
देश के पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में आज विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। असम में तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है, जबकि तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में सभी सीटों के लिए आज ही मतदान होना है। इन 5 राज्यों की 475 विधानसभा सीटों पर आज उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हो रही है।
मतदान के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान कई बार भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ता आमने-सामने हुए। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 10 बजे तक असम में 12.83 प्रतिशत, केरल में 15.33 प्रतिशत, पुडुचेरी में 15.63 प्रतिशत, तमिलनाडु में 7.36 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल-14.62 प्रतिशत मतदान हुआ।
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना की डायमंड हार्बर सीट से भाजपा प्रत्याशी दीपक हलदर ने आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडे बूथ नंबर 180 पर लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। वहीं पश्चिम बंगाल के उलूबेरिया उत्तर से भाजपा उम्मीदवार चिरन बेरा ने आरोप लगाया है कि मतदान से पहले की रात टीएमसी नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम और वीवीपैट की मशीनें मिली हैं। बीजेपी नेता ने टीएमसी पर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया।
देर रात को ही यहां पर माहौल बिगड़ा जिसके बाद सुरक्षाबलों को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लिया और यहां एक सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड किया गया है। चुनाव आयोग का कहना है कि ये एक रिजर्व ईवीएम था, जिसका वोटिंग में इस्तेमाल नहीं हो रहा था। चुनाव आयोग का कहना है कि सेक्टर ऑफिसर तपन सरकार ईवीएम के साथ अपने रिश्तेदार के घर सोने गए थे, जो नियमों का उल्लंघन है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |