आपको बता दें कि AssamRifles की Changlang Battalion ने हाल ही में Swachh Bharat Abhiyan को प्रमोट करते हुए Changlang जिले के Ranglum Village में cleanliness drive का आयोजन सफलतापूर्वक किया है।

असम राइफल्स के इस अभियान में कई तरह के आयोजन किए गए जिनको देख स्थानीय निवासी भी खुश हैं।




असम राइफल्स के बारे में— (what is assam rifles)
असम राइफल्स का गठन 1835 में कछार लेवी के नाम से किया गया था। इसका कार्य उस समय जनजातीय लोगों से ब्रिटिश बस्तियां और चाय बागानों की सुरक्षा करना था। यह देश का सबसे पुराना पुलिस बल है जिसका 1971 में इसका नाम बदलकर असम राइफल्स रख दिया गया। इसका मुख्यालय शिलांग में है। इस पर पूर्वोत्तर क्षेत्र की आंतरिक सुरक्षा और भारत-म्यांमार सीमा की सुरक्षा का दोहरा उत्तरदायित्व है। पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोंगों को राष्ट्रीय मुख्यधारा में लाने में असम राइफल्स की भूमिका सराहनीय रही है। इस बल को प्यार से ‘पूर्वोत्तर का प्रहरी’ और ‘पर्वतीय लोगों का मित्र’ कहा जाता है।