/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2017/08/30/rice-pulley-1504094549.jpg)
मंगलदै । दरंग जिले क दलगांव राजस्व चक्र के बाढ़ प्रभावित किसानों के बीच पुली (पौधे) का मुफ्त वितरण किया गया । बाढ़ से तबाह किसानों को तत्काल राहत देते हुए सरकार ने मुफ्त पुली वितरण कर समय से धान की खेती करने की एक महत्वत्काक्षी योजना बनाई ।
इसी के तहत सोमवार को दलगांव स्थित कृषि एसडीओ कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बाढ़ पीडित सैकडों किसानों की उपस्थिति में जिला उपायुक्त अशोक कुमार बर्मन ने बाढ़ पीडितों के नुकसान के संबंध में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही पीडित किसानों के बीच पुली वितरण आनुष्ठानिक रूप से शुरू किया ।
इस अवसर पर दलगांव राजस्व चक्र अधिकारी युवराज बरठाकुर सहित वरिष्ठ कृषि अधिकारियों की उपस्थिति में जिला कृषि अधिकारी नीलकांत डेका ने बताया कि कृषि विभाग दलगांव क्षेत्र के करीब 200 बाढ़ पीडित किसानों के बीच ज़रूरत के हिसाब से 25 से 30 बंडल पुली का वितरण कर रहा है ।
साथ ही कहा कि अगले दो दिनों तक जरूरतमंद किसानों के बीच उच्य कोटि के हाइब्रिड धान के पौधे वितरित किए जाएंगें। उल्लेखनीय है कि लगातार दो बार आई बाढ़ ने दलगांव राजस्व अंचल के बड़े भूभाग को डूबो दिया, जिससे हजारों बीघा खेती तबाह हो गई थी।
यंहा तक कि धान की फसल भी नष्ट हो गई और फिर से धान लगाने के लिए पौधे का अभाव था। इसी बीच विभाग द्वारा मुफ्त में पुली वितरण से किसानों ने राहत की सास ली ।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |