
गुवाहाटी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की ताजा बाढ़ में मरने वाले व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्टीय सहायता कोष से 2 लाख रुपए की एकमुश्त सहायता राशि देने की घोषणा की है ।
इसके अलावा बाढ़ में गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपए की एकमुश्त सहायता राशि देने की भी घोषणा की है । शुक्रवार को यहां जारी एक सरकारी बयान में इस आशय की जानकारी दी गई है ।
मालूम हो कि ताजा बाढ़ के बीच ही पिछले दिनों मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने नई दिल्ही में प्रधानमंत्री से भेंट कर राज्य की बाढ़ की स्थिति से विस्तारपूर्वक अवगत कराया था।
प्रधानमंत्री ने बाढ पीडितों के पुनर्वास सहित स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार को हर संभव मदद का आवासन दिया था ।
गौरतलब है कि असम के विभिन्न दल संगठनों ने केंद्र सरकार पर असम बाढ़ और सहायता राशि को लेकर प्रधानमंत्री पर असम की अनदेखी का आरोप लगाया था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |