असम में कांग्रेस नीत विपक्षी ‘महाजोत’ के घटक दल आंचलिक गण मोर्चा (AGM) ने रविवार को चुनाव आयोग से राज्य में दो मई को होने वाली वोटों की गिनती की वीडियोग्राफी कराने की अपील की है। AGM के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य अजित कुमार भुइयां ने आयोग को लिखे पत्र में कहा कि आयोग को विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया के दौरान राज्य की नौकरशाही पर निर्भर होना पड़ा है।

उन्होंने दावा किया कि इस बात की चिंता है कि कर्मचारियों के कुछ वर्ग सत्तारूढ़ BJP के पक्ष में काम करते हुए वोटों की गिनती में हेरफेर कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ”मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के लिये मैं चुनाव आयोग से ‘निर्वाचनों का संचालन नियम, 1961’ के अनुसार ऐसे सभी संभव कदम उठाने और समय-समय पर आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जाने का अनुरोध करता हूं। पारदर्शिता के लिए ऐसा ही एक कदम पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराना है।”

असम विधानसभा में 126 सीटें हैं और राज्य में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को समाप्त हो चुके हैं और अब 2 मई को आने वाले नतीजों को तैयारी की जा रही है। पहले चरण में 12 जिलों की 47 विधानसभा सीटों में वोट डाले गए। दूसरे चरण में 13 जिलों की 39 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव एक अप्रैल को हुआ। वहीं, तीसरे चरण में 12 जिलों की 40 विधानसभा सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान हुए। इस बार के विधानसभा में चुनाव के लिए कांग्रेस ने AIUDF और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (BDF) के साथ गठबंधन किया है।