/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/28/01-1640693384.jpg)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (ICC) ने मंगलवार को पुरुष श्रेणी में ‘टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के लिए नामित खिलाड़ियों की घोषणा की, जिसमें भारतीय अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भी शामिल हैं। अश्विन को 2021 में टेस्ट क्रिकेट में गेंद और बल्ले के साथ उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 2021 में 16.23 के औसत से आठ मैचों में 52 विकेट लिए और 28.08 के औसत के साथ 337 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है। बता दें कि आईसीसी मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड के लिए चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है। रविचंद्रन अश्विन के अलावा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root), श्रीलंका के कप्तान डी. करुणारत्ने (D. Karunaratne) और न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलर काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) भी इस रेस में हैं।
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (ICC) 2021 पुरस्कारों की घोषणा जनवरी 2022 में की जाएगी। आईसीसी ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए बताया कि इस पूरे वर्ष पुरुष और महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शीर्ष प्रदर्शन के सम्मान के तौर पर पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। इसमें कुल 13 व्यक्तिगत पुरस्कार होंगे और साथ ही प्रत्येक प्रारूप (टेस्ट, वनडे, टी-20) के लिए पांच टीम ऑफ ईयर घोषित की जाएंगी। आईसीसी ने बुधवार को जारी एक एक विज्ञप्ति में कहा कि प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं का खुलासा जनवरी 2022 में किया जाएगा।
पांच आधिकारिक आईसीसी ‘टीम ऑफ द ईयर’ (ICC team of the year) की घोषणा 17 और 18 जनवरी को की जाएगी, जबकि व्यक्तिगत महिला पुरस्कारों की घोषणा 23 जनवरी को की जाएगी। पुरुष श्रेणी के आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट और आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर पुरस्कार 24 जनवरी को दिए जाएंगे। आईसीसी के मुताबिक व्यक्तिगत पुरस्कारों में ‘आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी, ‘आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ (ICC Women Cricketer of the Year) के लिए राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफी, ‘आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, ‘आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, ‘आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, ‘आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, ‘आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, ‘आईसीसी इमर्जिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, ‘आईसीसी इमर्जिंग वुमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, ‘आईसीसी मेन्स एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, ‘आईसीसी महिला एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर’, ‘आईसीसी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड’ और आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर अवार्ड’ शामिल हैं।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |