/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/28/01-1640683430.jpg)
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एशेज सीरीज (Ashes 2021) में ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट अपने नाम कर लिए हैं। पहला टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा में खेला गया था, जहां ऑस्ट्रलिया (Eng Vs Aus) ने नौ विकेट से जीता था। दूसरा टेस्ट एडिलेड के ओवल में खेला गया था, जिसे टीम ने शानदार तरीके से 275 रन से जीता था। वहीं, तीसरा टेस्ट यहां मेलबर्न में खेला गया, जहां तीसरे दिन ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बदौलत कंगारुओं ने शानदार जीत दर्ज की और 3-0 से सीरीज को अपने नाम कर लिया। तीसरे टेस्ट में ‘मैन ऑफ द मैच’ इंग्लैंड के खिलाफ छह विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) चुने गए। बोलैंड ने इस टेस्ट मैच में डेब्यू किया था।
पहले दिन से शुरुआत करते हुए, तीसरे टेस्ट में यहां आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था। जो रूट के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान में यहां 65.1 ओवर में दस विकेट खोकर 185 रन बनाए। जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान और गेंदबाज पैट कमिंस ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से इंग्लैंड टीम के शुरुआती तीन बल्लेबाजों को आउट करते हुए 15 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज हासिब हामिद (Hasib Hamid) (0), जैक क्रॉली (12) और डैविड मलान (14) को आउट किया। वहीं, गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने भी इंग्लैंड कप्तान जो रूट (50) और जॉनी बेयरस्टो (35) को आउट कर दो विकेट अपने नाम किए। गेंदबाज नॉथन लियोन ने जॉस बटलर, ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) और जैक लीच को वापस पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 14.1 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट झटके।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रलिया की टीम ने दूसरे दिन 87.5 ओवर में दस विकेट खोकर 267 रन बनाए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशानी में डालकर चार विकेट झटके। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने इंग्लैंड टीम को 82 रन की लीड दी थी। जिसमें गेंदबाज एंडरसन ने बल्लेबाज माक्र्स हैरिस (76), स्टीव स्मिथ (16), डेविड वार्नर (38) और कप्तान पैट कमिंस (21) का विकेट झटका था। ओली रॉबिन्सन ने नाथन लियोन (Nathan Lyon) (10) और ट्रैविस हेड (27) का विकेट हासिल किया। वहीं, गेंदबाज मार्क वुड ने भी 20 ओवर में 71 रन देकर दो विकेट झटके थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 27.4 ओवर में ही सिमट गई, जिसमें उन्होंने दस विकेट खोकर 68 रन बनाए। टेस्ट में डेब्यू करने आए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बोलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सात रन देकर छह विकेट लिए। वहीं, गेंदबाज स्टार्क ने भी दस ओवर में तीन विकेट झटके। इंग्लैंड ने एशेज सीरीज को गंंवा दिया है और ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |