/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/18/01-1639827851.jpg)
तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) (37 रन पर चार विकेट) और ऑफ स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) (58 रन पर तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड (Australia Vs England) को दूसरे दिन रात्रि एशेज टेस्ट (Ashes 2021) मैच के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 236 रन पर समेट दिया।
ऑस्ट्रेलिया को इस तरह पहली पारी में 237 रन की भारी भरकम बढ़त मिली, लेकिन उसने फॉलोआन न कराकर दूसरी पारी में खेलने का फैसला किया और स्टंप्स तक 17 ओवर में एक विकेट खोकर 45 रन बना लिए। वार्नर 38 गेंदों में 13 रन बनाकर रन आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के पास अब 282 रन की कुल बढ़त हो गयी है और उसने मैच को पूरी तरह अपनी गिरफ्त में लिया है।
स्टंप्स के समय मार्कस हैरिस (Marcus Harris) 59 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन और नाईट वॉचमैन माइकल नेसर छह गेंदों में दो रन बनाकर बनाकर क्रीज पर थे। इससे पहले इंग्लैंड ने कल के दो विकेट पर 17 रन से आगे खेलना शुरू किया। डेविड मलान (David Malan) ने एक और कप्तान जो रुट ने पांच रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों स्कोर को 150 तक ले गए। रुट 116 गेंदों में सात चौकों के सहारे 62 रन बनाकर कैमरून ग्रीन का शिकार बने। इस साझेदारी के टूटते ही इंग्लैंड ने अपने आखिरी आठ विकेट 86 रन जोड़कर गंवा दिए।
मलान को स्टार्क की गेंद पर स्मिथ ने लपका। मलान ने 157 गेंदों में 10 चौकों के सहारे 80 रन बनाये। बेन स्टॉल्स ने 98 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन तथा क्रिस वोक्स ने 40 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 24 रन बनाये। लियोन ने इंग्लैंड के निचले मध्य क्रम को निपटाया जबकि स्टार्क ने स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट कर इंग्लैंड की पारी समेट दी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार्क ने 37 रन पर चार विकेट, लियोन ने 58 रन पर तीन विकेट, ग्रीन ने 24 रन पर दो विकेट और माइकल नेसर ने 33 रन पर एक विकेट लिया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |