/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/12/26/01-1640509769.jpg)
जो रूट के नेतृत्व में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम (Ashes 2021-22: Australia Vs England) ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान में यहां 65.1 ओवर में दस विकेट खोकर 185 रन बनाए। पहले दिन के खेल में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 16 ओवर में एक विकेट खोकर 61 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मार्क्स हैरिस (marx harris) (20) और नॉथन ल्यॉन (0) दूसरे दिन मैच की शुरुआत करेंगे।
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज हैरिस और डेविड वार्नर (David Warner) ने पारी की शुरुआत करते हुए 57 रनों की शानदार साझेदारी की। इसके बाद इंग्लैंड तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के ओवर में वार्नर 42 गेंदों में 38 रन की पारी खेलते हुए आउट हो गए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से इंग्लैंड टीम के शुरुआती तीन बल्लेबाजों को आउट करते हुए 15 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए।
उन्होंने सलामी बल्लेबाज हासिब हामिद (Hasib Hamid) (0), जैक क्रॉली (12) और डेविड मलान (14) को आउट किया। वहीं, गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने भी इंग्लैंड कप्तान जो रूट (50) और जॉनी बेयरस्टो (35) को आउट कर दो विकेट अपने नाम किए। गेंदबाज नॉथन ल्योन ने जॉस बटलर, ओली रॉबिन्सन और जैक लीच को वापस पवेलियन भेज दिया। उन्होंने 14.1 ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट झटके। बता दें, तीसरे टेस्ट में यहां आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |