West Bengal Election 2021 के दौरान असद्दुदीन ओवैसी ने कहा है कि पीएम मोदी और ममता बनर्जी एक ही हैं। बंगाल में अब चौथे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने जा रही है। इस चरण में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी भी सात सीटों पर चुनाव लड़ी रही है। ऐसे में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी लगातार ओवैसी को बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगा रही हैं। अब ओवैसी ने पलटवार करते हुए मोदी और ममता को एक जैसा बता दिया है।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि 'बंगाल के मुस्लिम विकास चाहते हैं न कि तुष्टिकरण। पीएम मोदी और ममता एक ही हैं। हम 7 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और बंगाल में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए ओवैसी ने कहा, 'ममता ने बंगाल में दलितों को धोखा दिया है। टीएमसी को लगता है कि मुस्लिम उनका वोट बैंक है। मैं एक सांसद के रूप में नंदीग्राम आंदोलन का हिस्सा था और उन्होंने मुझे कई बार धन्यवाद दिया लेकिन अब वह मुझे बीजेपी की बी टीम कह रही हैं। उन्हें गुजरात दंगों में चुप रहने के लिए कैबिनेट बर्थ के लिए सम्मानित किया गया था। अब वह मंत्र जप रही हैं और आरोप लगा रही हैं। सब वोट के लिए नाटक है।'

इसके अलावा ओवैसी ने बंगाल के बाद यूपी चुनाव लड़ने की भी बात कही है। उन्होंने कहा, 'मैं यूपी को लेकर भी आश्वस्त हूं और चुनाव के लिए बड़ी योजनाएं हैं। यूपी चुनाव में हमारी बड़ी हिस्सेदारी होगी।' उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

पश्चिम बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव होने हैं। तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है। चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें और अंतिम चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगें।