देश की रक्षा के लिए अरुणाचल प्रदेश में बीते सोमवार को नक्सली हमले में शहीद हुए सचिन शर्मा  को श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए उसे राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल ले जाया गया। रास्ते में छात्रों ने फूल बिछाए। इसके बाद शव को घर ले जाया गया और यहां से हजारों लोगों के हुजूम के साथ शव को श्मशान भूमि लाया गया। छोटे भाई साहिल ने चिता को मुखाग्नि दी।

यहां जब तक सूरज चांद रहेगा, सचिन भाई तेरा नाम रहेगा, वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों के बीच शहीद सचिन के शव का अंतिम संस्कार किया गया। सेना की जाट रेजिमेंट और हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने मातमी धुनों के साथ सलामी दी। 

प्रदेश सरकार की ओर से परिवहन एवं आवास मंत्री कृष्णलाल पंवार ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि दी। विधायक रविंद्र मछरौली, डीसी डॉ. चंद्रशेखर खरे व एसपी राहुल शर्मा ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। दोपहर बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शहीद के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी।

इस मौके पर पूर्व सांसद अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान, पूर्व विधायक धर्मसिंह छौक्कर, पूर्व विधायक भरत सिंह छौक्कर, भाजपा नेता संजय भाटिया, प्रमोद विज, डॉ. अर्चना गुप्ता, सामाजिक व शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी शहीद सचिन को नम आखों से श्रद्धांजलि दी।

सचिन शर्मा बारहवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद 13 नवंबर 2016 को राजपूत रेजीमेंट के16 वीं बटालियन में भर्ती हुए थे। 16 नवंबर 2017 को उनकी पोस्टिंग अरुणाचल प्रदेश में हुई। वहीं विगत सोमवार को नक्सली हमले में वे शहीद हो गए। सचिन से बड़ी उसकी बहन की शादी हो चुकी है, जबकि उससे एक छोटा भाई और छोटी बहन पढ़ाई कर रहे हैं।