/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2023/03/17/01-1679038711.jpg)
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।आईएमडी ने कहा कि अधिकतम तापमान जो पिछले कुछ दिनों से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। उसके 30 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर होने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने कहा कि राजधानी में बादल छाए रहेंगे और दिन में हल्की बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ेंः चाय बनाने के बाद कभी नहीं करें पत्ती को फेंकने की गलती, जख्म भरने से लेकर इन कामों में करें यूज
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और मध्य प्रदेश समेत देश के अधिकांश हिस्सों में 17 से 20 मार्च तक बारिश होने वाली है। इस दौरान आंधी-तूफान और ओले गिरने की भी आशंका है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो तेलंगाना, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गरज के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां हल्की से मध्यम होंगी। इसी के साथ, कोंकण और गोवा, केरल और तमिलनाडु में कुछ जगहों पर बारिश संभव है।
ये भी पढ़ेंः नेचुरल तरीके से कब्ज दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, मिलेंगे गजब के फायदे
वहीं राजस्थान की बात करें तो जयपुर, सीकर के अलावा गंगानगर, झुंझुनूं, बीकानेर समेत 10 से ज्यादा जिलों के कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। बीकानेर, सीकर में आज भी जारी है। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज दोपहर बाद दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, सीकर, चूरू, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर जिलों में कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने के साथ ओले भी गिरने की संभावना है। वहीं गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन तक बारिश होने का अनुमान है। 18 मार्च को छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |