क्रूज ड्रग्स मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी राहत मिली है। NCB की चार्जशीट में आर्यन खान का नाम नहीं है। क्रूज ड्रग्स मामले में NCB ने नई चार्जशीट दाखिल की, जिसमें आर्यन खान का नाम शामिल नहीं है। बता दें कि आर्यन खान को पिछले साल अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा के साथ गिरफ्तार किया गया था। करीब चार हफ्ते बाद 30 अक्टूबर को वह जेल से बाहर आया था।

ये भी पढ़ेंः Russia Ukraine war: दुनिया के देशों को पुतिन की सीधी चेतावनी, भूलकर भी ना करना ऐसा काम


ये भी पढ़ेंः गजबः गोबर बेचकर पत्नी ने कमाए इतने रुपए, पति को गिफ्ट कर दी चमचमाती बाइक


एनसीबी की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने कहा था कि मामले में शाहरुख खान के बेटे के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। इस मामले से परिचित लोगों ने कहा था कि कोई लिंक नहीं मिला है कि वह एक बड़ी ड्रग्स साजिश या एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा था। एनसीबी जांच, जिसका नेतृत्व शुरू में समीर वानखेड़े ने किया था, उन्हें मुंबई से दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया था क्योंकि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों के बाद मामले में राजनीतिक विवाद छिड़ गया था।