नई दिल्ली। पूरा देश जहां होली के रंग में डूबा है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के चलते होली नहीं मना रहे हैं। केजरीवाल ने बुधवार को राजघाट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। वह आज पूरे दिन ध्यान और प्रार्थना करेंगे। बता दें कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें : उमियम झील के पास मिला कटा हुआ सिर, शव अब भी लापता

बता दें कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदियो को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्हें सीबीआई की कस्टडी में भेज दिया गया। सीबीआई ने कोर्ट में दलील दी थी कि मनीष सिसोदिया ने जांच  में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसके बाद कोर्ट ने सिसोदिया की रिमांड और दो दिन के लिए बढ़ा दी थी। 

यह भी पढ़ें : असम सरकार ने 8 मार्च को कामरूप (मेट्रो) जिले के भीतर की अवकाश की घोषणा

दिल्ली के पू्र्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है। उन्हें तिहाड़ की जेल नंबर 1 में रखा गया है। बता दें कि मनीष सिसोदिया के साथ-साथ सत्येंद जैन भी तिहाड़ जेल में ही बंद है। दोनों ही नेताओं के बीच 300 मीटर की दूरी है।