
केंद्रीय शहरी मंत्रायल के द्वारा सर्वे किया जा रहा है। फीडबैक के आधार पर केंद्र सरकार देश में रहने लायक शहरों की सूची जारी करेगी। इज ऑफ लिविंग की प्रोग्रेस रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडू का इरोड शहर देश के पहले पायदान पर है। जबकि दूसरे पर अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर का नाम है।
प्रदेश से नवें स्थान पर ग्वालियर, तेरहवें पर इंदौर, बीसवें पायदान पर उज्जैन का नाम शामिल है। सर्वे में फीडबैक के लिए भी टारगेट दिया गया है। इस टारगेट से जितना अधिक फीडबैक संबंधित शहरों के लिए दर्ज किया जाएगा, राष्ट्रीय स्तर की सूची में वह शहर आगे बढ़ता जाएगा।
अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |