
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने झूला पुल के टूटने से 21 विद्यार्थी और एक अध्यापक घायल होने पर दुःख व्यक्त किया है। इसमें से कुछ की हालत गंभीर है।
बता दें कि घटना मंगलवार को लोअर दिबांग घाटी जिले के देसाली सर्किल के जामुपानी में घटी।
खबरों के अनुसार भारतीय वायु सेना ने हेलीकॉप्टर से 11 घायलों को इलाज के लिए असम में डिब्रूगढ़ पहुंचाया। शेष घायलों को सड़क मार्ग से डिब्रूगढ़ ले जाया गया।
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और पीडि़तों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |