/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/04/06/01-1617684476.jpg)
यदा-कदा अनजाने में की गई भूल कितना बड़ा नुकसान कर सकती है इसकी बानगी हाल ही दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में देखने को मिली। दरअसल आर्ट गैलरी में पहुंचे एक दंपती ने भूल से एक बेशकीमती पेंटिंग पर हाथ दिखा दिए।
इस पेंटिंग को जाने-माने अमरीकी भित्तिचित्र कलाकार जॉन ओने ने बनाया था। वहां पर पार्टिसिपेट्री आर्ट का मौका मुआयना करते समय पति-पत्नी ने तीन करोड़ रुपए मूल्य की पेंटिंग पर कलर लगा दिया जिससे वह बर्बाद हो गई। उधर, आर्ट गैलरी संचालकों ने भी दरियादिली दिखाते हुए उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं करवाया।
जानकारी के अनुसार इस ऑर्ट गैलरी के चीफ ने बताया कि इस पेंटिंग को पांच साल पहले जॉन ओने ने सियोल में दर्शकों के सामने पेंट किया था। 240 सेंटीमीटर लंबी और 700 सेंटीमीटर चौड़ी इस पेंटिंग की कीमत पांच लाख डॉलर बताई जा रही है। ऐसी मान्यता है कि जब कोई कलाकार लाइव पेंटिंग करता है तो उसके साथ ब्रश और पेंट के डिब्बे को भी प्रदर्शित किया जाता है। इसे भी आर्ट का हिस्सा माना जाता है।
बताया जा रहा है कि सिओल के लोटे वल्र्ड मॉल में प्रदर्शनी के दौरान इस पेंटिंग के साथ पेंट के डिब्बे और ब्रश को भी रखा गया था। इस दंपती ने आर्ट गैलरी का मुआयना करते समय यह सोचा कि इस डिब्बे और ब्रश को दर्शकों के उपयोग के लिए रखा गया है। उन्होंने झटपट ब्रश से उस पेंटिंग पर रंग-रोगन शुरू कर दिया। प्रदर्शनी के कर्मचारियों ने सीसीटीवी फुटेज जब इस हरकत को देखा तो उन्होंने दंपती को पकडकऱ पुलिस के हवाले कर दिया। उधर, सीसीटीवी फुटेज देखने और सारा माजरा सामने आने के बाद आर्ट गैलरी के प्रमुख कांग वुक ने दंपती के खिलाफ केस दर्ज नहीं करवाया।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |