‘बिग बॉस’ फेम अर्शी खान की असल जिंदगी में भी भूचाल आ गया है। कई बार विवादों में घिर चुकी यह एक्ट्रेस अब मुसीबत में है। क्योंकि दुनियाभर में इस वक्त अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे की चर्चा है। अर्शी ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी सगाई एक अफगान क्रिकेटर से होने वाली है लेकिन अब जिस तरह के हालात बने हुए हैं उसके बाद वह इस रिश्ते को खत्म करने के बारे में सोच रही हैं।

अर्शी खान की सगाई अक्टूबर में होने वाली है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह अफगानी क्रिकेटर कौन है। अर्शी का कहना है कि उनके पिता ने उनके लिए लड़के को पसंद किया है। जी न्यूज ने उन्हें कोट करते हुए लिखा- ‘अफगानिस्तान के क्रिकेटर के साथ अक्टूबर में मेरी सगाई होनी थी। मेरी पिता ने उसे पसंद किया है लेकिन अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे की वजह से इस रिश्ते को तोड़ना पड़ सकता है।'

अर्शी ने यह भी बताया कि वह क्रिकेटर के साथ बातचीत कर रही थीं। वह उनके पिता के दोस्त के बेटे हैं। उनके बीच बातचीत हो रही थी और अब वे अच्छे दोस्त हैं। अर्शी ने कहा कि ‘मैं खुश हूं लेकिन अब मुझे लगता है कि किसी भारतीय लड़के को खोजने की जरूरत है।‘

इससे पहले अर्शी ने बताया कि उनकी जड़ें अफगानिस्तान से हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैं एक अफगानी पठान हूं और मेरा परिवार यूसुफ जहीर पठान जातीय समूह से है। मेरे दादा अफगानिस्तान से आए थे और भोपाल में जेलर थे। मेरी जड़ें अफगानिस्तान से हैं लेकिन मैं एक भारतीय हूं।‘ अर्शी खान और उनका परिवार जब अफगानिस्तान से भारत आया था उस वक्त वह केवल चार साल की थीं।

बता दें कि अर्शी ने ‘बिग बॉस 11’ में पहली बार हिस्सा लिया था। इसके बाद वह सीजन 14 में भी नजर आई थीं। शो में उनकी उर्दू जुबान को काफी पसंद किया गया था।