/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/15/21-1642236253.jpg)
आज सेना दिवस (Army Day) है वीरों की वीरता का दिन। भारतीय सेना (Indian Army) जितनी दुश्मनों पर भारी पड़ती है उतना ही लोगों के दिलों पर राज करती है। इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारतीय सेना पर गर्व करते हुए कहा कि भारतीय सेना अपनी बहादुरी और पेशेवराना अंदाज के लिए जानी जाती है। राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में भारतीय सेना के अमूल्य योगदान के साथ शब्द न्याय नहीं कर सकते।
Indian Army personnel serve in hostile terrains and are at the forefront of helping fellow citizens during humanitarian crisis, including natural disasters. India is proud of the stellar contribution of the Army in Peacekeeping Missions overseas as well. pic.twitter.com/JnM9cpZDnu
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2022
मोदी जी (PM Modi) ने ट्वीट कर कहा कि "भारतीय सेना के जवान प्रतिकूल इलाकों में सेवा करते हैं और प्राकृतिक आपदाओं सहित मानवीय संकट के दौरान साथी नागरिकों की मदद करने में सबसे आगे हैं। विदेशों में भी शांति अभियानों में सेना के शानदार योगदान पर भारत को गर्व है। सेना दिवस के अवसर पर, विशेष रूप से हमारे साहसी सैनिकों, सम्मानित दिग्गजों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं "।
वीडियो शेयर करते हुए मोदी ने कहा कि तिरुवल्लुवर दिवस पर, मैं महान तिरुवल्लुवर को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके आदर्श व्यावहारिक और व्यावहारिक हैं ... वे अपनी विविध प्रकृति और बौद्धिक गहराई के लिए बाहर खड़े हैं। एक वीडियो साझा करते हुए मैंने पिछले साल कन्याकुमारी में तिरुवल्लुवर की मूर्ति और विवेकानंद रॉक मेमोरियल (Vivekananda Rock Memorial) का लिया था।
On Thiruvalluvar Day, I pay tributes to the great Thiruvalluvar. His ideals are insightful and practical…they stand out for their diverse nature and intellectual depth. Sharing a video I took last year of the Thiruvalluvar Statue and Vivekananda Rock Memorial in Kanyakumari. pic.twitter.com/B7JuOMLjRo
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2022
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |