/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2022/01/15/01-1642245931.jpg)
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने एक बार फिर आंतकवादियों को पनाह देने का काम शुरु कर दिया और अपने प्रशिक्षण शिविरों में 300 से 400 आतंकवादियों को तैयार कर रहा है। ये आतंकवादी जम्मू कश्मीर में घुसपैठ करने का मौका तलाश रहे हैं। यह जानकारी खुद सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (Army Chief General Manoj Mukund Naravane) ने दी है।
ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी के प्रयास
जनरल नरवणे (General Manoj Mukund Naravane) ने यहां करियप्पा परेड ग्राउंड में सेना दिवस (Army Day 2022) के अवसर पर कहा कि नियंत्रण रेखा पर सेना की मजबूती के चलते अभी तक ये आतंकवादी भारतीय सीमा के अंदर नहीं घुस पाए हैं। उन्होंने कहा कि ड्रोन के जरिए हथियारों की तस्करी (Weapons smuggling with drones) के लिए भी सीमा पार से प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना सीमाओं पर यथास्थिति को एकतरफा बदलने के प्रयासों की अनुमति नहीं देगी और देश का धैर्य अपनी अंतर्निहित ताकत से पैदा हुआ है तथा इसे अन्यथा नहीं लिया जाना चाहिए।
जानिए क्यों मनाया जाता है सेना दिवस
जनरल नरवणे (General Naravane) ने कहा कि पिछले दो वर्षों में जम्मू-कश्मीर के अंदरूनी हिस्सों में जमीनी स्थितियों में प्रगतिशील सुधार हुआ है। सीमा पार से समर्थित आतंकवादी संगठन विकास प्रक्रिया को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि पिछले साल चीन के तनाव (India China border dispute) के कारण सेना के लिए चुनौतीपूर्ण था और हाल ही में हुई 14वीं बैठक में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा हुईं। सेना प्रमुख ने सेना दिवस परेड में वीरता पुरस्कार प्रदान किया। फील्ड मार्शल के एम करियप्पा (Field Marshal KM Cariappa) के भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में सेना दिवस मनाया जाता है। भारतीय सेना सभी कमान मुख्यालयों में आज यह दिवस मना रही है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |