
अरुणाचल प्रदेश में एक बच्चे की जान सशस्त्र सीमा बल की बचाव एवं राहत टीम ने बचा ली। जवानों ने जान पर खेल कर बच्चे को डूबने से बचा लिया।
बता दें कि बच्चा तवांग जिले की तवांग चू नदी में फंसा था जिसके बाद सेना ने कार्रवाई करते हुए उसकी जान बचाई।
Arunachal Pradesh: Rescue & Relief Team of Sashastra Seema Bal retrieved body of a local boy who drowned in Tawang Chu river near Tawang pic.twitter.com/xTr49QROXi
— ANI (@ANI_news) August 6, 2017
गौर हो कि अरुणाचल प्रदेश में सेना द्वारा बचाव कार्य किया जा रहा है। अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश तथा बाढ़ के कारण हालात बदतर स्थिति में पहुंच गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा करके रिव्यू मीटिंग भी ले चुके हैं, साथ ही उन्होंने बाढ़ से निपटने के लिए 2,350 करोड़ रुपए मदद की भी घोषणा की है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |