छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता अर्जुन बिजलानी और अभिनेत्री निया शर्मा का म्यूजिक वीडियो अलबम तुम बेवफा हो दो करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। छोटे पर्दे के हिट टीवी सीरियल नागिन,इश्क में मरजवा में लीड रोल निभाने वाले अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा म्यूजिक वीडियो अलबम तुम बेवफा 20 मई को रिलीज हुआ था।

तुम वेवफा हो को पायल देव और स्टेबिन बेन ने अपनी आवाज दी है।राज जयसवाल निर्मित अलबम के संगीतकार पायल देव है जबकि गीतकार कुणाल वर्मा ,वीडियो निर्देशक नवजीत बुट्टर है। यह वीडियो अलबम डीआरजे रिकॉड्र्स के ऑफिसियल यूट््यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। यह अलबम रिलीज होते ही वायरल हो गया है। 

इस अलबम को लोगो ने इतना पसंद किया कि इसे दो करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। मुस्लिम पृष्ठभूमि पर आधारित इस अलबम में अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा डबल शेड्स में दिखाई दे रहे है। निर्माता राज जयसवाल ने बताया कि इस अलबम की अच्छी उपलब्धि से वह काफी खुश है। उन्होंने कहा कि यदि इस गाने को 100 करोड़ व्यूज मिल जाते है तो इसके सितारों के बीच एक सक्सेस पार्टी का भी आयोजन किया जायेगा।