/fit-in/640x480/dnn-upload/images/2021/11/20/appple-iphone-glass-1637385597.jpg)
एप्पल (Apple) कंपनी एप्पल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स, iPhones दुनिया के सबसे प्रीमियम फोन्स बनाती है। यह कंपनी अब कुछ ऐसा करने जा रही है जिसको लेकर हर कोई हैरान हो जाएगा। एप्पल अब एक कांच के iPhone पर काम कर रही है और जल्द ही मार्केट में उताने जा रही है।
एप्पल ने यूएस पेटेंट्स एंड ट्रेडमार्क ऑफिस में एक ऑल-ग्लास iPhone का पेटेंट फाइल कर दिया है और इसके साथ-साथ एक ऑल-ग्लास Apple Watch और ऑल-ग्लास Mac Pro Tower की भी बात कही है। Patently Apple का यह कहना है कि एप्पल के इस पेटेंट में एक ऐसे iPhone को दिखाया गया है जो छह साइड्स से शीशे के इन्क्लोशर्स से घिरा हुआ है।
पेटेंट की भाषा काफी मुश्किल है लेकिन पूरे पेटेंट को देखकर यह कहा जा सकता है कि यह स्मार्टफोन एक ग्लास बॉक्स है जो iPhone के फीचर्स के साथ आता है। पेटेंट के अनुसार इस फोन में दो ग्लास मेम्बर्स होंगे। फोन के ग्लास रीजन्स में ‘डीफॉर्मेशन्स’ का पता लगाने के लिए यह फोन एक खास फोर्स-सेन्सिंग सिस्टम के साथ आ सकता है इसका डिस्प्ले ऐसा होगा कि आर-पार दिखाई देगा।
एप्पल कंपनी एक साल में कई सारे पेटेंट्स फाइल करती है लेकिन हर पेटेंट पर काम किया जाए और उसे मार्केट में लॉन्च किया जाए, ऐसा जरूरी नहीं है। इसलिए फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता है कि एप्पल सचमुच एक कांच के iPhone पर काम करेगी या नहीं और इसे लॉन्च किया जाएगा या नहीं। एप्पल की कांच की वॉच और मैक प्रो टावर के बारे में कोइ जानकारी सामने नहीं आई है।
फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर हमसे जुड़ें |